Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: त्योहारों का सीजन आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दी भारी छूट 120 करोड़ का हुआ कारोबार

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 03:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले तीन सालों कि तुलना में नवरात्र के मौके पर 800 कारें ज्यादा बिकीं हैं। वहीं अगर बात टू व्हीलर वाहनों कि करें तो 3000 वहां इस साल ज्यादा बिकें हैं। इसी के साथ तीन सालों में 50 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन ज्यादा बिके।

    Hero Image
    तीन सालों में 50 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन ज्यादा बिके।

    रायपुर, नईदुनिया । छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले तीन सालों कि तुलना में नवरात्र के मौके पर 800 कारें ज्यादा बिकीं हैं। वहीं अगर बात टू व्हीलर वाहनों कि करें तो 3000 वहां इस साल ज्यादा बिकें हैं। इसी के साथ तीन सालों में 50 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन ज्यादा बिके। कारोबारियों का यह कहना है कि यह गणेश पक्ष से लेकर नवरात्र तक की बिक्री के आंकड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Moradabad News: दीपावली पर घर जाना चाहते हैं तो न हो परेशान, इन ट्रेनों में अभी भी खाली हैं सीटें

    कोरोना काल के चलते बिक्री सामान्य रही

    साल 2020-2021 में कोरोना काल के चलते व्यापारियों की बिक्री काफी सामान्य रही थी। वहीं साल 2020 में कोरोना के कारण व्यापारियों के कारोबार की रफ्तार रुक गई थी, जिसके बाद साल 2021 में हलकी बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन साल 2022 में कारोबार की रफ्तार में और भी तेजी आ गई। आटोमोबाइल कम्पनीज में तो अभी से पुष्य नक्षत्र और धनतेरस के लिए कारों व दोपहिया की बुकिंग करना शुरू भी कर दिया है।

    त्यौहार के मौके पर उपभोक्ताओं के लिए भारी छूट

    त्योहारों के शुरू होने से पहले ही अलग - अलग कंपनी के नवीन मॉडल बाजारों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मोबाइल फोन के इन नए मॉडल्स को उपभोक्ता काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं कुछ कम्पनियां तो पांच हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की छूट भी दे रहे हैं। कुछ कंपनियों द्वारा उपहार योजना चलाने की भी तैयारी है।

    यह भी पढ़ें - Narak Chaturdashi 2022: इस दिन करें देवता यमराज की पूजा, जानें तिथि, मुहूर्त और स्नान समय

    फाइनेंस की मिल रही है सुविधा

    बता दें कि कई ऑटोमोबाइल कोम्पनीज में फाइनेंस कि सुविधा के साथ ही भारी मात्रा में छूट भी दी जा रही है। टू व्हीलर वाहनों के साथ कारों में भी अलग-अलग आफर दिए जा रहें हैं, जिन्हे उपभोक्ता काफी पसंद कर रहें हैं। बता दें कि कारों में 70 हजार रुपये तक का छूट भी कंपनियां दे रही हैं। वहीं आटोमोबाइल कंपनी अलग से काउंटर भी बना रही हैं, जिससे उपभोक्ता जब भी गाड़ी लेने जाएं तो उसे कोई परेशानी न हो।