Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raipur Accident: खरोरा में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर; 14 लोगों की मौत और 30 घायल

    Updated: Mon, 12 May 2025 05:28 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा परिक्षेत्र के बाना गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    खरोरा परिक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा कई लोगों की गई जान। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर रविवार रात लगभग 12.15 बजे भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को रायपुर मेडिकल अस्पताल लाया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम चटौद के ग्रामीण एक स्वराज माजदा वाहन से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सारागांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक वर्ष से कम उम्र का बच्चा भी शामिल है।

    50 से अधिक लोग थे सवार

    हादसे के समय माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे, जो शादी पश्चात आयोजित छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग वाहन में फंसे रह गए जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

    सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

    घायलों को तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

    खरोरा पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल में पहुंच गए हैं।