Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्‍तीसगढ़ के कोरबा में केंवट समुदाय के 21 मतांतरित परिवारों की घर वापसी, समाज को दिया खास संदेश

    By JagranEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 07:55 AM (IST)

    Korba News केंवट जाति के 43 परिवारों का धर्म परिवर्तन (conversion) किया गया। इनमें से 21 परिवार के सदस्‍यों की घर वापसी करवा दी गई है। ये लोग ईसाई मिशनरियों के प्रभाव थे। इनका करीब दो साल पहले मतांतरण करवाया गया था।

    Hero Image
    Chhattisgarh News: केंवट समुदाय के लोगों में अब धर्मांतरण को लेकर जागरूकता दिखने लगी है

    कोरबा, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Chhattisgarh News: निषाद केंवट समुदाय के लोगों में अब धर्मांतरण (conversion) को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। सलोरा और बिसनपुर गांवों में रहने वाले केंवट जाति के 43 परिवारों का धर्म परिवर्तन किया गया। ये लोग ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries) के प्रभाव में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 परिवारों ने की घर वापसी 

    समाज की पहल और अनुनय-विनय के बाद परिवार के 21 परिवार के सदस्‍यों के पैर धोकर समाज के लोगों ने उन्हें घर वापसी करवा दी है। बीमारी ठीक होने का दावा करते हुए करीब दो साल पहले धर्मांतरण कराया गया था। घर लौटने के साथ ही समाज के लोगों को किसी की बातों में आकर धर्म परिवर्तन न करने का संदेश दिया।

    450 में से 43 परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन

    छत्तीसगढ़ में केंवट समाज समुदाय की आबादी करीब चार लाख है। कोरबा में इस समुदाय के करीब 25 हजार लोग रहते हैं। इस समाज के जिला महासचिव संतोष केंवट का कहना है कि सलोरा और बिसानपुर में रहने वाले 450 में से 43 परिवार धर्म परिवर्तन कर चुके हैं।

    इतनी अधिक संख्‍या में धर्म परिवर्तन करना इस समाज के लिए चिंताजनक थी। इसे रोकने के लिए समाज द्वारा छत्तीसगढ़ स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसकी शुरुआत कोरबा से की गई। इसके लिए हनुमान मंदिर में सलोरा इकाई की सामुदायिक बैठक बुलाई गई।

    गांव से चर्च हटाने की दी चेतावनी

    इस बैठक में चैतमा, अमलडीहा, दर्रा भांथा, केंदई, छुरी, कटघोरा, बिसनपुर ,पोडी उपोर्दा कछार और कोरबा के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पदाधिकारियों ने 21 परिवार के लोगों के पैर धोकर उनकी घर वापसी करवायी। बैठक में मतांतरण की कड़ी शब्‍दों में आलोचना की गई, समाज के अध्‍यक्ष अजीत कैंवट ने कहा कि हमारा केंवट समाज शुरूआत से ही हिंदू धर्म को मानता आ रहा है।

    समाज की संस्कृति के साथ खिलवाड़ हम बिलकुल बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। मिशनरी गांव में बने चर्च को स्‍वयं हटा ले नहीं तो समाज और जिला संगठन कोई कठोर कदम उठाएगा। उन्‍होंने कहा कि समाज के अन्‍य मतांतरित लोगों की भी जल्‍द घर वापसी करवायी जाएगी। घर वापसी के बाद इन परिवारों का समाज के लेागों ने जोरदार स्‍वागत किया।

    यह भी पढ़ें-

    Navratri 2022: महाराष्ट्र में भी देवी के कई रूपों की होती है पूजा, पूरे नवरात्रि लगा रहता है भक्‍तों का मेला

    MP News: गुस्‍सैल हाथी ने महावत को सूंड से फेंक पैर से कुचला, दक्षिणा का केला लेने से था नाराज