Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मारना हमारा उद्देश्य नहीं', गृहमंत्री शाह की अपील- आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटें नक्सली

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 10:00 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को मारना सुरक्षा बलों का लक्ष्य नहीं है। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि हिंसा से नहीं सिर्फ विकास से ही लोगों का भला होगा। शाह ने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों व नक्सल हिंसा के शिकार लोगों के विकास के लिए सरकार विशेष योजनाएं ला रही है।

    Hero Image
    गृहमंत्री शाह की अपील- आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटें नक्सली (फोटो- @BJP4CGState)

    नीलू रंजन, जागरण जगदलपुर। नक्सल विरोधी आपरेशन में सुरक्षा बलों को मिल रही सफलता के बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की। आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से पहली बार मुलाकात करते हुए शाह ने साफ किया कि किसी को मारना सरकार का उद्देश्य का नहीं है, लेकिन बस्तर के विकास के लिए नक्सली हिंसा पर लगाम लगाना जरूरी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को हर मुसीबत में साथ देने का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह की नक्सलियों से अपील

    बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह और पूर्व नक्सलियों से मुलाकात के तीनों ही मौकों पर शाह ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की। शाह ने हाथ जोड़कर हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए साफ किया कि किसी को मारना सुरक्षा बलों का लक्ष्य नहीं है। उन्होंने नक्सलियों को अपना बताते हुए कहा कि हिंसा से नहीं, सिर्फ विकास से ही लोगों का भला होगा। शाह ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को उनके परिचितों, जोकि अभी भी नक्सली हिंसा में लिप्त है, को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करने को कहा।

    शाह ने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों व नक्सल हिंसा के शिकार लोगों के विकास के लिए सरकार विशेष योजनाएं ला रही है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 हजार पक्के मकान बनाना भी शामिल है। शाह ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से कहा कि उनके जीवन में किसी भी प्रकार की मुसीबत हो तो सिर्फ एक पत्र केंद्रीय गृह सचिव के नाम भेज दें, सरकार तत्काल उस पर कार्रवाई कर मदद करेगी।

    एक साल में मारे गए 287 नक्सली

    इस साल सुरक्षा बलों के आपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने को देखते हुए शाह की आत्मसमर्पण की अपील को काफी अहम माना जा रहा है। इस साल सुरक्षा बलों के आपरेशन में 287 नक्सली मारे जा चुके हैं और 837 ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा एक हजार से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

    शाह ने साफ कर दिया कि 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी रहेगा। इस सिलसिले में शाह सोमवार को फारवर्ड पोस्ट का दौरा कर सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ाएंगे। शाह का संदेश साफ है नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, वरना हथियार उठाने की स्थिति में सुरक्षा बलों के हाथों उन्हें मरने के लिए तैयार रहना होगा।