Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawardha Accident: घायल मजदूरों से मिलने अस्पताल पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल, 19 मजदूरों की मौत पर जताया शोक

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 21 May 2024 09:45 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की और जिले में 19 मजदूरों की जान लेने वाली दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया । बता दें कि सोमवार को कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई ।

    Hero Image
    घायल मजदूरों से मिलने अस्पताल पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल (Image: Jagran)

    एएनआई, कबीरधाम (छत्तीसगढ़)। Kawardha accident: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की। इस भीषण सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई थी। 

    घटना के बारे में ANI से बात करते हुए बघेल ने कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को हुआ था भीषण सड़क हादसा

    कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब तेंदू पत्ता इकट्ठा कर लौट रहे 25 मजदूरों का पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे खाई में गिर गए।

    घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    पीएम मोदी ने भी जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट किया, 'छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।' उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।'

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदनाएं

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सोमवार को कवर्धा हादसे में हुई मौतों पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शोक व्यक्त किया और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    'X' पर पोस्ट में सीएम साय ने कहा कि 'कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 ग्रामीणों की मौत और 4 के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा, प‍िकअप खाई में गिरने से 19 मजदूरों की मौत, 4 घायल

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस की हुई नक्सलियों से मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल