Crime News: छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला
छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरिया जिले मे एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला।यह घटना शुक्रवार को बैकुंठपुर शहर से सटे तलवापारा गांव में हुई जब साढ़े पांच साल की लड़की सुकांति मांझी नाश्ता खरीदने के लिए एक दुकान पर गई थी।

बैकुंठपुर, पीटीआई। देश के कई राज्यों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। कई जगहों पर आवारा कुत्तों के कारण बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरिया जिले मे एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
कुत्ते के काटने से हुई बच्ची की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को बैकुंठपुर शहर से सटे तलवापारा गांव में हुई, जब साढ़े पांच साल की लड़की सुकांति मांझी नाश्ता खरीदने के लिए एक दुकान पर गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुत्तों के हमले के बाद बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया। मालूम हो कि लड़की के पिता अजय मांझी गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चला पता
जिला अस्पताल बैकुंठपुर के डॉ अभिषेक गडवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि कुत्ते या कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।