छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी, 10 लाख के इनामी दंपती सहित पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार
एएसपी नक्सल ऑपरेशन किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 10 लाख के इनामी नक्सी ...और पढ़ें

जगदलपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा व सुकमा जिले की कई घटनाओं में शामिल रहे 10 लाख के इनामी नक्सली दंपती को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित 2018 में नीलावाया में हुए हमले में शामिल थे। इस हमले में दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई थी। दरअसल, दूरदर्शन का कैमरामैन दिल्ली से चुनावी रिपोर्टिंग करने के लिए आया था।
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन राड हुआ बरामद
इससे पहले नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर क्षेत्र में सक्रिय तीन अन्य नक्सलियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 10 लाख के इनामी नक्सील दंपती गिरफ्तार किए गए। इनकी पहचान आठ लाख के इनामी मुचाकी हिड़मा और दो लाख की इनामी महिला नक्सली कुंजाम कोसी के रूप में हुई है। इन लोगों के पास से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन राड आदि बरामद की गई हैं।
3 संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि यह लोग करीब 10 साल से नक्सल संगठन में काम कर रहे थे। दूसरी घटना में छोटेडोंगर क्षेत्र में तलाशी के दौरान डीआरजी की टीम ने बुधवार को तीन संदेहियों को हिरासत में लिया था। इनकी शिनाख्त शिवाजी, जयलू राम कश्यप एवं सिलधर नेताम के तौर पर हुई है।
इन नक्सलियों से एक प्रेशर बम बरामद किया गया। पांचों नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।