Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF और कोबरा कमांडो ने मिलकर 3 नक्सलियों को किया ढेर

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:31 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई। उन्होंने बताया कि इस जगह पर सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस ऑपरेशन में तीन माओवादियों का मार गिराया गया है।

    Hero Image
    बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

    पीटीआई, छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई।

    नक्सली विरोधी अभियान में निकली थी टीम

    उन्होंने बताया कि, इस जगह पर सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस मुठभेड़ में अब तक तीन माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

    डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210 और 202 की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर ली है और व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी शिघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों को हुआ भारी नुकसान

    बता दें, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इंद्रावती क्षेत्र में माओवादी मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान होने की बात सामने आ रही है।

    मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं। मृत माओवादियों की पहचान की जा रही है। सर्च अभियान जारी है, और विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।