Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में तीन नक्सली ढेर

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:06 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इसमें 3 नक्सली ढेर हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में गोलीबारी शुरू हुई। यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जॉइंट ऑपरेशन के दौरान शुरु हुई। इसमें डीआरजी स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं।

    Hero Image
    बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में हो रही गोलीबारी (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इसमें 3 नक्सली ढेर हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर जंगल में गोलीबारी शुरू हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जॉइंट ऑपरेशन के दौरान शुरु हुई। इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं।

    पिछले हफ्ते भी हुई थी मुठभेड़

    • इसके पहले 4 जनवरी को भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अबूझमाड़ इलाके में मुझभेड़ हुई थी। इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, तो पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। इस एनकाउंटर में एक जवान भी बलिदान हुआ था।
    • मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए थे। तीन जनवरी को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।

    आईईडी को किया डिफ्यूज

    बीजापुर के मुरडांडा गांव में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की 229 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज भी किया गया। नक्सलियों ने खाली बीयर की बोतल में 2 आईडी को तैयार कर उसे प्लांट किया था।

    इसके पहले 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया, जिसमें एक ड्राइवर समेत 8 जवान बलिदान हो गए थे। सुरक्षाकर्मी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे।

    यह भी पढ़ें: बस्तर में एक हजार सक्रिय नक्सलियों ने बढ़ाई चुनौती, जवान बोले- मरेंगे, पर छोडेंगे नहीं