Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में हथिनी ने एक और ग्रामीण को मार डाला, अब तक चार की ले चुकी जान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:19 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव रेंज में डेरा जमाए हथिनी के हमले में एक और ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हथिनी बीते दिनों रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में तीन साल की एक बच्ची सहित तीन लोगों की जान ले चुकी है। हथिनी और उसके बच्चे के घटनास्थल पर ही जमे रहने के कारण ग्रामीणों को शव निकालने के लिए लगभग तीन घंटे इंतजार करना पड़ा।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में हथिनी ने एक और ग्रामीण को मार डाला (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव रेंज में डेरा जमाए हथिनी के हमले में एक और ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हथिनी बीते दिनों रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में तीन साल की एक बच्ची सहित तीन लोगों की जान ले चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स जंगल किसी काम से गया था जंगल

    जानकारी के अनुसार ग्रामीण सालिक राम शनिवार सुबह जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान उनका सामना जंगल में डेरा जमाए हथिनी और उसके बच्चे से हो गया। हथिनी ने उसे सूंढ़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया। हथिनी और उसके बच्चे के घटनास्थल पर ही जमे रहने के कारण ग्रामीणों को शव निकालने के लिए लगभग तीन घंटे इंतजार करना पड़ा।

    शावक की सुरक्षा को लेकर वह आक्रामक है हथिनी

    डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि हथिनी के साथ शावक है। शावक की सुरक्षा को लेकर वह आक्रामक है। वन विभाग का प्रयास है कि हथिनी को सुरक्षित मार्ग देकर घने जंगल की ओर जाने दिया जाए। सरगुजा के रमकोना स्थित रेस्क्यू सेंटर से विशेष टीम को बुलाया गया है।