Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durg News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक नियम लागू करवाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, हेलमट न पहनने पर करवाई सफाई

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 11:51 PM (IST)

    Chhattisgarh News भिलाई टाउनशिप के ग्लोब चौक पर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों से सफाई का श्रमदान करवाया। सफाई करने वालों में कई पुरुष और महिलाओं के साथ कई युवा लोग भी दिखे। सभी से सजा के तौर पर ये काम करवाया गया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ पुलिस ने करवाया सफाई का श्रमदान।

    दुर्ग, जेएनएन। Durg News छत्तीसगढ़ की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। सोमवार को भिलाई टाउनशिप के ग्लोब चौक पर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों से सफाई का काम करवाया। सफाई करने वालों में पुरुष के साथ महिलाएं, युवक और युवतियां भी थी। पहली नजर में देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई स्वच्छता अभियान चल रहा हो, लेकिन बाद में पता चला कि ये यातायात नियमों का पालन न करने की सजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियम तोड़ने वालों को चालान के साथ सफाई का विकल्प

    दुर्ग पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने का ये अनोखा तरीका जैसे ही अपनाया लोगों में सनसनी फैल गई। बता दें कि पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों को दो विकल्प दे रही हैं। या तो वे चालान कटाएं या फिर श्रमदान कर सफाई करें। पहले दिन ग्लोब चौक 445 लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। जिनसे श्रमदान कर सफाई करवाई गई और उन्हें समझाइश भी दी गई कि वे नियमों का पालन करें।

    सख्ती से हो रही कार्रवाई 

    पुलिस ने चौक बिना हेलमेट, दो पहिया में तीन सवारी और कार में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के लिए ही यह विकल्प रखा है। बाकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तेज रफ्तार में स्टंटबाजी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को ये सजा दी। ग्लोब चौक के पास सड़क किनारे काफी कचरा पसरा था। साथ ही सिविक सेंटर से लगी झाड़ियों में शराबियों ने कचरा फैला रखा था। जिसकी पूरी तरह से सफाई हो गई।

    लोगों ने लिया दोबारा नियम न तोड़ने का प्रण

    इस सजा से लोग दुख या संताप में नहीं दिखे। बल्कि, उन्हें प्रयोग अच्छा लगा कि सबक सिखाने के लिए पुलिस उनसे श्रमदान करवा रही है। इससे उनका शहर साफ तो होगा ही, साथ पकड़े गए सभी लोगों ने दोबारा नियम न तोड़ने का प्रण भी लिया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले। जिन्होंने सफाई करने से इन्कार किया तो पुलिस ने उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूल किया। कुछ दो पहिया वाहनों में माडीफाई साइलेंसर लगे मिले। जिन्हें मौके पर ही निकलवाया गया और उनसे भी जुर्माना वसूल किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner