Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'मुझे समर्थन दें और मैं आपको एक हिंदू राष्ट्र दूंगा'

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 10:31 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा तुम मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र बनाकर दम लूंगा। जो हमला हुआ था वो बागेश्वर धाम पर नहीं सनातन धर्म पर था।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान (फाइल फोटो)

    रायपुर, एजेंसी। बाबा धीरेंद्र शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के नाम से भी जाना जाता है। बाबा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को रायपुर में उन्होंने एक बार फिर से बड़ी बात कह दी है। इसके बाद नई बहस छिड़ गई है। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कहा है कि तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां तुलसी दास को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म को चुनौती देने वाले किसी भी पुजारी, मौलवी या व्यक्ति को जवाब मिलेगा। लेकिन फिर मैं कह रहा हूं, आप मेरा समर्थन करें, मैं आपको हिंदू राष्ट्र दूंगा।'

    धीरेंद्र शास्त्री रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दहीहंडी मैदान में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. 20 और 21 जनवरी को धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन भी किया गया था।

    अब चूड़ियां पहन कर बैठने का समय नहीं- धीरेंद्र शास्त्री

    वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरी बहन भी सनातन और हिंदू है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। जहां लोग रामायण को जहर फैलाने वाली बता रहे है। उन्होंने कहा कि चूड़ियां पहनकर मत देखो। ये उंगली सिर्फ बागेश्वर धाम पर नहीं है, बल्कि पूरे सनातन धर्म पर उंगली उठाई गई है।

    बाबा ने कहा कि भारत के लोगों आज रायपुर की धरती से हम ललकारते है। मीरा बाई, भगवान ब्रह्म को भी कसौटी पर खरा उतरना पड़ा है। आज पूरा हिंदू एक हो गया है। उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा। मेरा नारा है कि तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा।

    यह भी पढ़ें- Baba Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस