रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही विराट कोहली ने लगाई फैन की क्लास, वीडियो बनाने से रोका
भारत और न्यूजीलैंड के पीच क्रिकेट वनडे सीरीज जारी है। अगला मैच कल यानी शनिवार को रायपुर में होगा। टीम इंडिया रायपुर पहुंची। विराट कोहली थोड़ा देरी से यहां पहुंचे। इस दौरान कोहली एक फैन पर नाराज हो गए।

रायपुर, जेएनएन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है। हालांकि, इसमें विराट कोहली शामिल नहीं थे। कोहली कुछ कारणों से करीब घंटाभर बाद दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर कोहली थोड़ा नाराज हो गए।
दरअसल, कोहली के फ्लाइट से उतरते ही कुछ लोग उनकी वीडियो बनाने लगे। इस पर विराट ने लोगों को वीडियो बनाने से टोका। तुरंत वहां विराट के साथ मौजूद शख्स ने भी लोगों को वीडियो से बनाने मना किया। इसके बाद विराट बाहर आए और गाड़ी में बैठकर सीधे होटल की ओर रवाना हो गए।
पोस्टर और स्कैच लेकर पहुंचे विराट कोहली के फैंस
इस बीच रायपुर एयरपोर्ट पर कोहली का एक फैन उनका पोस्टर लेकर पहुंचा था। पोस्टर में लिखा था- Proud to Be Virat। दुर्ग से विराट को देखने के लिए आया मनीष ताम्रकर नामक युवक ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का अपने हाथों से बनाया स्कैच लाया था। मनीष ने बताया कि उसे स्कैच बनाने में 10 घंटे लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।