Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गोबर और गोमूत्र से बनी देश की पहली चटाई, 54 कारीगरों ने 11 माह में किया तैयार, पीएम मोदी को करेंगे भेंट

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 03:56 PM (IST)

    आपने प्लास्टिक कपड़ा के ही चटाई देखे होंगे। लेकिन छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गोशाला के कारीगरों ने गोबर और गोमूत्र की चटाई बनाकर सबको चौंका दिया है। गोबर और गोमूत्र से बनी चटाई को देश की पहली चटाई बताई जा रही है। यहीं नहीं गोबर और गोमूत्र की चटाई को पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी। सुरक्षा जांच के लिए जल्द दिल्ली भेजी जाएगी।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में गोबर और गोमूत्र से देश की पहली चटाई बनाई गई है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, राजनांदगांव/रायपुर। आपने प्लास्टिक, कपड़ा के ही चटाई देखे होंगे। लेकिन छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गोशाला के कारीगरों ने गोबर और गोमूत्र की चटाई बनाकर सबको चौंका दिया है। गोबर और गोमूत्र से बनी चटाई को देश की पहली चटाई बताई जा रही है। यहीं नहीं गोबर और गोमूत्र की चटाई को पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी। सुरक्षा जांच के लिए जल्द दिल्ली भेजी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के धरमपुर रोड स्थित मनोहर गौशाला में सौम्या कामधेनु गाय के 100 किलो गोबर और गौमूत्र से देश की पहली चटाई बनाई है। 14.5 किलो वजनी चटाई को 54 कारीगरों ने मिलकर 11 महीने में तैयार किया है। कारीगरों ने बताया कि गोबर की कालीन, चरक ऋषि की चरक चटाई है। इसका शास्त्रों में भी वर्णन है। हमने उसे ही बनाने की कोशिश की है।

    यह भी पढ़ें: Raipur में एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड, पंखे पर लटकी मिली पति, पत्नी और बेटी की लाश; जादू-टोने का एंगल आया सामने

    पांच वर्षों का संघर्ष अब हुआ पूरा

    चटाई को बनाने कारीगर बीते पांच साल से मेहनत कर रहे थे। पांच वर्षों संघर्ष अब पूरा हो गया है। गोशाला संचालक अखिल पदम डाकलिया ने बताया कि यह चटाई पूरी तरह से गोमूत्र और सौम्या कामधेनु गाय के गोबर से बनी है। पांच साल से इसे बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमने यह चटाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार की है। इससे पहले हम गौशाला में गोबर के दीये, राखी, ब्रेसलेट और गणपति जी भी बनाते हैं। राज्यपाल अनुसुईया उईके ने पीएम मोदी को गोबर की राखी बांध चुकी है।

    यह भी पढ़ें: IIT Bhilai की स्वदेशी तकनीक से कम होगी कॉल ड्रॉप की समस्या, मोबाइल टावर के सिग्नल जाम होने पर तुरंत मिलेगी सूचना