Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, आत्मानंद योजना के तहत युवाओं को साधने की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 02:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सता पक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस सरकार स्वामी आत्मानंद योजना के जरिए युवाओं को साधने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार अब प्रदेश के आइटीआइ केंद्रों के भी कायाकल्प करने की योजना बनाई है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, आत्मानंद योजना के तहत युवाओं को साधने की तैयारी

    छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सता पक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस सरकार स्वामी आत्मानंद योजना के जरिए युवाओं को साधने की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार स्कूल-कालेज के बाद अब आइटीआइ केंद्रों के भी कायाकल्प करने की तैयारी में है। सरकार आइटीआइ केंद्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। प्रदेश की आदिवासियों को साधने के लिए दंतेवाड़ा के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का भी फैसला सरकार द्वारा पहले लिया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में अत्याधुनिक लैब-लाइब्रेरी की होगा स्थापना

    जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में युवाओं को अब इस तरह प्रशिक्षत किया जाएगा कि उन्हें भविष्य में नौकरी अनिवार्य रूप से मिल जाएगी। 36 ट्रेड के साथ आइटीआइ नए सिरे से शुरू किए जाएंगे, जहां अत्याधुनिक लैब-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। बता दें कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के बाद सरकार नए सत्र से अंग्रेजी माध्यम के कालेज भी शुरू करने जा रही है। वहीं, सरकार द्वारा आदिवासियों को साधने के लिए दंतेवाड़ा के सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

    2023 तक 422 स्कूलों में लागू होगी योजना

    जून 2023 में 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की योजना लागू करने का घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इनमें 252 स्कूल बस्तर और सरगुजा संभाग में होंगे। 10 नए अंग्रेजी के कालेज भी खुलेंगे। नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल भी खुलेगा। बता दें कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद योजना 279 स्कूलों तक पहुंच चुकी है। इनमें से 32 स्कूल हिंदी मीडियम के हैं और 247 स्कूलों में हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी शिक्षा दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुईया आरक्षण विवाद को लेकर जाएंगी दिल्ली, 20 दिसंबर को राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगी मुलाकात

    यह भी पढ़ें: सीआइएल ने कोलकर्मियों को दिया स्पेशल हॉली डे होम पैकेज, केवल 400 रुपये में दार्जिलिंग, दीघा व पुरी भ्रमण

    comedy show banner
    comedy show banner