Karti Chidambaram on EVM: 'मुझे EVM पर है पूरा भरोसा', कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का बयान
Karti Chidambaram on EVM कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पार्टी लाइन से अलग हटकर कहा कि मैं लगातार कहता रहा हूं कि मुझे ईवीएम पर भरोसा है हमने चुनाव जीते हैं और ईवीएम से चुनाव भी हारे हैं।

रायपुर, एजेंसी। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर बड़ा बयान दिया। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में अपना विश्वास दोहराते हुए कहा कि उन्हें EVM पर पूरा भरोसा है।
कार्ति चिदंबरम बोले- मुझे EVM पर पूरा भरोसा
शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जहां तक ईवीएम के माध्यम से मतदान का सवाल है, मैं जानता हूं कि इस विषय पर मेरी पार्टी का अलग नजरिया है। मैं पार्टी के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन यह मेरा निजी विचार है और जैसा कि मैंने लगातार कहा है, मुझे ईवीएम पर भरोसा है। हमने चुनाव भी जीते हैं, जहां ईवीएम के माध्यम से वोट डाले गए।
As far as EVM is concerned, I know that our party has many views. I can't speak for the party, I have a personal view about it. I have consistently said that I trust EVMs, we have won elections and lost elections with EVMs: Congress MP Karti Chidambaram, in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/JQmxNtrvSN
— ANI (@ANI) February 25, 2023
ईवीएम एक मजबूत मशीन है- कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने आगे कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय में ईवीएम एक मजबूत मशीन है। यह एक स्टैंडअलोन मशीन है। यह नेटवर्क पर काम नहीं करता है। मैं पूरी तरह से प्रभावकारिता में विश्वास करता हूं और ईवीएम पर मेरा भरोसा पूरा है।
रायपुर में चल रहा कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन चल रहा है। बताते चलें कि कांग्रेस ने पूर्ण अधिवेशन के दौरान अन्य मुद्दों के साथ-साथ चुनाव, इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम, और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर 58-सूत्रीय राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया है। अपने प्रस्ताव में कांग्रेस ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग के साथ ईवीएम मुद्दे को उठाने से पहले सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ व्यापक सहमति बनाएगी।
कांग्रेस पार्टी ने जारी किया बयान
पार्टी ने एक बयान में कहा कि 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित कार्यकर्ताओं और कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने चुनाव आयोग के साथ ईवीएम की प्रभावकारिता के बारे में चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया में प्रत्येक मतदाता के विश्वास को बहाल करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ ईसीआई के साथ इस मुद्दे को उठाने के लिए व्यापक संभव सहमति बनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।