CG News: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने छोड़ी पार्टी; AICC को भेजा इस्तीफा
Arvind Netam Left Congress विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आदिवासी नेता अरविंद नेताम (Tribal leader Arvind Netam) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने एआइसीसी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है। नेताम एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया था। आदिवासी विरोधी नीतियों को बताया वजह।

रायपुर, जागरण डेस्क। Arvind Netam Left Congress: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने एआइसीसी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है। नेताम एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया था। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Arvind Netam) स्व. इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस (Congress) से जुड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी विरोधी नीतियों की वजह से वे कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस ने नहीं की आदिवासी हितों की रक्षा- अरविंद नेताम
जागरण का सहयोगी प्रकाशन नई दुनिया से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में पेशा कानून, जमीन से जुड़े मामले, आरक्षण कानून, अबूझमाड़ में आंदोलन, हसदेव प्रकरण आदि ऐसे मामले हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने आदिवासी हितों की रक्षा नहीं की।
इस्तीफे के बाद वे किसी पार्टी में नहीं जाएंगे, बल्कि सर्व आदिवासी समाज में ही समाजहित के लिए काम करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) में समाज की ओर जो जिम्मेदारी मिलेगी वह स्वीकार करेंगे। नेताम ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लगातार उनकी उपेक्षा की है। बीते चार वर्षों से किसी कार्यक्रम में पूछा नहीं गया।
अनुशासनहीनता के लिए मिल चुका है नोटिस
अरविंद नेताम को अनुशासनहीनता के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नोटिस भी मिल चुका है। उन पर आरोप लगा था कि वे भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार में सहयोगी रहे थे। 9 फरवरी को जारी नोटिस के जवाब में अरविंद नेताम ने लिखा था कि सर्व आदिवासी समाज 20 वर्ष पुराना सामाजिक संगठन है। यह मेरे द्वारा बनाया गया संगठन नहीं है। मैंने चुनाव में समाज के प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।