Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जारी करेंगे 1895 करोड़ की तीसरी किश्त

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:48 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपये की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

    रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार 28 सितंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के निकटवर्ती ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी

    किसानों को जारी होगी तीसरी किश्त

    कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपये की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपये के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

    कार्यक्रम में बस्तर सांसद दीपक बैज, कृषि और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं

    कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायपुर सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय,  शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा सुमित्रा वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत सुमा पुष्पा जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की भी उपस्थिति रहेगी।