Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: अरविंद नेताम के इस्तीफा पर बोले CM बघेल; जो आदमी पार्टी के खिलाफ काम करता है, वह खुद ही निकल जाता है

    By Mrigendra PandeyEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 04:00 AM (IST)

    CG News वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को कांग्रेस ने इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंन कहा- जो आदमी पार्टी के खिलाफ काम करता है वह खुद ही निष्कासित हो जाता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय उनको नोटिस दिया गया था।

    Hero Image
    CG News: अरविंद नेताम के इस्तीफा पर बोले CM बघेल; जो आदमी पार्टी के खिलाफ काम करता है

    रायपुर, राज्य ब्यूरो। वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम को कांग्रेस ने इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा।

    इस्तीफे में नेताम ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर अपने अनुभव से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हमेशा प्रयास किया, लेकिन प्रदेश नेतृत्व के असहयोगपूर्ण रवैये के कारण मुझे निराशा हुई। नेताम के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नेताम ने बहुत देर कर दी। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले उम्मीदवार खड़ा किया था। वैसे भी जो आदमी पार्टी के खिलाफ काम करता है, वह खुद ही निष्कासित हो जाता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय उनको नोटिस दिया गया था।

    वह भाजपा की गोद में खेल रहे हैं। भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठकें भी हो रही है। कांग्रेस ने कुछ कारणों से उनको पार्टी से नहीं निकाला। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि उनको पहले पार्टी से निकाल देते तो हो सकता था कि एक और दल बदलते रहते।

    नेताम के पत्र में झलकी निराशा

    नेताम ने अपने इस्तीफे में लिखा कि प्रदेश सरकार राज्य में आदिवासी समाज के लिए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा प्रदान संवैधानिक अधिकारों के विपरीत काम कर रही है। कांग्रेस सरकार ने पेसा कानून 1996 में आदिवासी समाज को जल, जंगल, जमीन पर ग्राम सभा के अधिकारों को समाप्त कर दिया है। इस तरह ये आदिवासी विरोधी सरकार है, इसलिए मैं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

    नेताम का कांग्रेस ने किया सम्मान: साहू

    अरविंद नेताम के इस्तीफे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है। उन्हें अगर किसी बात की कमी महसूस हुई है, तो मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर हल निकालना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner