Chhattisgarh News: आदिवासी समाज और मतांतरित ग्रामीणों के बीच झड़प, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
नारायणपुर जिले के बेनूर क्षेत्र में इन दिनों मतांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं। आधा दर्जन गांवों में सर्व आदिवासी समाज और मतांतरित ग्रामीणों के बीच विवाद गहरा गया है। आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का काम चल रहा है।

छत्तीसगढ़, रायपुर: नारायणपुर जिले के बेनूर क्षेत्र में इन दिनों मतांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं। आधा दर्जन गांवों में सर्व आदिवासी समाज और मतांतरित ग्रामीणों के बीच विवाद गहरा गया है। रविवार की रात आदिवासियों और मतांतरितों के बीच मारपीट हो गई। सर्व आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि प्रलोभन देकर मतांतरण कराने का काम चल रहा है।
आदिवासी समाज और मतांतरित ग्रामीणों के बीच झड़प
आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि मतांतरित लोग सोची-समझी रणनीति के तहत यह सब कर रहे हैं। वे भोले-भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर और दबाव डालकर मतांतरण करने को कह रहे हैं। इस पर अंकुश लगना चाहिए। आदिवासी समाज और मतांतरित ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद मतांतरितों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। करीब 300 मतांतरित कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
गोदाम के बहाने चर्च बनाने का आरोप
दरअसल, गांव के ही कुछ मतांतरितों ने गोदाम के बहाने गुपचुप तरीके से चर्च बना लिया है। इसके उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, वे विरोध में उतर आए। आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि यहां मिशनरियों की गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी। बेनूर परगना के अंतर्गत बेनूर, भाटपाल, चिंगनार, गोहड़ा, बोरपाल आदि आधा दर्जन गांवों में पिछले कुछ दिनों से मतांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन
जिला एवं पुलिस प्रशासन की समझाने के बाद भी विवाद का कोई समाधान नहीं निकला है। सोमवार को भी ये लोग धरना पर डटे हैं। आदिवासी समाज का आरोप है कि मतांतरण आदिवासी संस्कृति को प्रभावित कर रही है। इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। उधर धरना दे रहे मतांतरित लोगों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और गांव से बाहर जाने दबाव डाला जा रहा है। नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा है कि मतांतरण को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति को लेकर उन्होंने कलेक्टर, एसपी से चर्चा की है। दोनों समुदायों को बैठकर समस्या का समाधान करना होगा। ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।