Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: मस्जिदों को देना होगा कमाई का हिसाब, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश; ऑडिट नहीं कराने पर होगी जेल

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 07:26 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ की मस्जिदों को अब अपनी कमाई का हिसाब देना होगा। वक्फ बोर्ड ने ये आदेश जारी किया है। राज्य में 1800 से अधिक छोटी-बड़ी मस्जिदें हैं। बड़ी मस्जिदों में महीने की कमाई डेढ़ लाख और वर्षभर में 15 से 20 लाख रुपये तक होती है। अगर कोई ऑडिट नहीं कराता है तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। बोर्ड के पास लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

    Hero Image
    वक्फ बोर्ड के पास मस्जिदों की राशि के दुरूपयोग की शिकायतें पहुंच रही थीं (फोटो: मेटा एआई)

    राज्य ब्यूरो, रायपुर। राज्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के हिसाब-किताब के बाद अब मस्जिदों को भी आय-व्यय के एक-एक रुपये की जानकारी देनी होगी। अभी तक मस्जिदें इससे मुक्त थीं। राज्य वक्फ बोर्ड ने 1223 मस्जिदों के मौलानाओं को ऑडिट कराने का आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडिट का परीक्षण वक्फ बोर्ड की ओर से किया जाएगा। वक्फ बोर्ड के पास मस्जिदों की राशि के दुरूपयोग की लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। इसके बाद से ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है।

    पोर्टल पर देना होगा खर्च का हिसाब

    प्रदेश में 1800 से अधिक छोटी-बड़ी मस्जिदें हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें ही आदेश जारी किया गया है, जिनकी आमदनी ज्यादा है। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है कि मस्जिदों के आय-व्यय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    मस्जिदों को बैंक में अपना खाता खुलवाना होगा। वक्फ बोर्ड की ओर से पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसमें मौलाना को आमदनी और खर्च का हिसाब डालना जरुरी होगा।

    20 लाख रुपये है सालाना कमाई

    बोर्ड ने कहा है कि यदि तीन साल तक ऑडिट नहीं कराया जाता है, तो जिम्मेदार को जेल तक जाना पड़ सकता है।

    वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति से होने वाली कमाई और मस्जिदों की आमदनी का 30 प्रतिशत राशि शिक्षा पर खर्च करेगा। बोर्ड का अनुमान है कि बड़ी मस्जिदों में महीने की कमाई डेढ़ लाख और वर्षभर में 15 से 20 लाख रुपये तक होती है।

    छह मुतवल्लियों को हटाया गया

    • राज्य वक्फ बोर्ड ने छह मुतवल्लियों को पद से हटा दिया है। इसमें रायपुर के दो, कांकेर, दल्लीराजा, बिलासपुर और अंबिकापुर के एक-एक शामिल हैं।
    • इन पर आरोप है कि इन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से एक राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।
    • बोर्ड ने मुतवल्लियों को नोटिस देकर जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें: क्या है वक्फ बोर्ड, कब हुआ गठन; अब इस पर बवाल क्यों? पढ़ें- 10 सवाल और उनके जवाब