Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

    Chhattisgarh IED Blast छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में सोमवार को विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था जिसमें विस्फोट होने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह 1015 बजे ये विस्फोट हुआ।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 11 Dec 2023 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में सोमवार को विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

    IED विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी हुए घायल

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि सुकमा जिले में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिसमें विस्फोट होने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

    सुबह 10:15 बजे हुआ विस्फोट

    अधिकारी ने बताया कि किस्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया।

    गश्त कर रहे थे जवान

    अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 217वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन की 208वीं बटालियन और जिला बल के जवान ऑपरेशन में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: सुकमा में 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने में थे सक्रिय

    घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    उन्होंने बताया कि जब टीम सालटोंग के पास इलाके की तलाशी ले रही थी। तभी दो कर्मचारी आईईडी के संपर्क में आ गए और जोरदार विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों घायल कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

    यह भी पढ़ें- पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा में हाई अलर्ट, मिसिर बेसरा दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी; कई नक्सलियों के घायल होने की खबर