Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: पीएम आवास योजना में मिले दो पुरस्कार, सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को मिल रही सराहना

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 05:18 AM (IST)

    मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ ने मोर जमीन-मोर मकान योजना शुरू की। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जोड़ते हुए नगर पालिक निगम राजनांदगांव के आशा नगर में निवासरत कुष्ठ रोग से ग्रसित 61 परिवारों को केंद्र व राज्य प्रवर्तित 19 अन्य योजनाओं के साथ जोड़कर पक्का आवास दिया गया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ को यह अवॉर्ड बेस्ट कम्यूनिटी ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स और बेस्ट परफार्मिंग नगर पंचायत श्रेणी में मिला है।

    रायपुर, जेएनएन। राज्य सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) में दो पुरस्कार मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2021 के अंतर्गत यह पुरस्कार गुजरात के राजकोट में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 19 से 21 अक्टूबर 2022 तक आयोजित हो रहे इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव में प्रदान किए गए। छत्तीसगढ़ को यह अवॉर्ड बेस्ट कम्यूनिटी ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स और बेस्ट परफार्मिंग नगर पंचायत श्रेणी में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए मिला पुरस्कार

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ ने मोर जमीन-मोर मकान योजना शुरू की। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जोड़ते हुए नगर पालिक निगम राजनांदगांव के आशा नगर में निवासरत कुष्ठ रोग से ग्रसित 61 परिवारों को केंद्र व राज्य प्रवर्तित 19 अन्य योजनाओं के साथ जोड़कर सर्वसुविधायुक्त पक्का आवास दिया गया। 

    इसी तरह नगर पंचायत गंडई एवं अंतागढ़ में विशेष वर्ग के हितग्राहियों को भी सर्वसुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराया गया और उनकी जीवनशैली में सुधार लाने का प्रयास किया गया। सामाजिक उत्थान परियोजनाओं के लिए राज्य को बेस्ट कम्यूनिटी ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन का पुरस्कार प्रदान किया गया है। 

    नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के मोर जमीन-मोर मकान योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों के विरद्घ अधिक संख्या में आवास पूर्ण कर समय से हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने पर बेस्ट परफार्मिंग नगर पंचायत श्रेणी में पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।