Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: करोड़पति बनने के लिए नाती ने सांप से डसवाकर ली नानी की जान, मौत के 9 माह बाद मामले का राजफाश

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 24 Feb 2024 04:41 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में एक युवक करोड़पति बनने के लालच में शैतान बन बैठा। युवक ने पहले तो अपनी नानी का करोड़ों का बीमा कराया फिर उसकी हत्या सांप से डसवाकर करा दी। हत्या की इस साजिश में युवक का साथ एक संपेरे और बीमा करने वाले एजेंट ने दी। पुलिस ने अब तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में एक युवक करोड़पति बनने के लालच में शैतान बन बैठा।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में एक युवक करोड़पति बनने के लालच में शैतान बन बैठा। युवक ने पहले तो अपनी नानी का करोड़ों का बीमा कराया फिर उसकी हत्या सांप से डसवाकर करा दी। हत्या की इस साजिश में युवक का साथ एक संपेरे और बीमा करने वाले एजेंट ने दी। पुलिस ने अब तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक चंद महीनों में करोड़पति बनने के चक्कर में अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पुलिस ने वृद्धा की मौत के नौ महीने बाद हत्या के मामले का राजफाश किया है। पुलिस ने बताया कि कांकेर जिले के पखांजूर में बीमा की 1.02 करोड़ की राशि हथियाने के लिए नाती ने नानी की सांप से डसवाकर हत्या कर दी। इस हत्या की साजिश में बीमा एजेंट ने भी आरोपी युवक का साथ दिया। आरोपी नाती, बीमा एजेंट व संपेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि रानी पठारिया की सर्पदंश से मई 2023 में मौत हुई थी।

    पुलिस ने बताया कि उसके नाती आकाश पठारिया को नवंबर 2023 में बीमा की 1.02 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। मृतका के भतीजे ने मौत को हत्या बताते हुए फरवरी 2024 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आकाश ने दिसंबर 2022 में अपनी नानी का 3 लाख रुपये वार्षिक प्रीमियम पर बीमा कराया था। जांच आगे बढ़ी तो मालूम चला कि आकाश ने बीमा एजेंट तारक देवनाथ के साथ मिलकर अपनी नानी की हत्या की साजिश रची।

    इसमें ओडिशा के सपेरे पप्पु राम नेताम को भी शामिल किया गया। मई 2023 में वह अपनी नानी को लेकर संबलपुर गया। जहां सपेरे के डेरे में सांप से डसवाकर नानी की हत्या की और उन्हें घर वापस ले आया। उनकी मौत के बाद उसने बीमा की राशि क्लेम की।

    एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आरोपित ने नानी को जहरीले सांप से कटवाने के लिए सपेरे को 30 हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने आरोपितों की बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पालिसी पेपर्स, ज्वेलरी, हत्या में प्रयुक्त वाहन, दस लाख रुपये नकद, दो सांप व जड़ी-बूटी जब्त की है।