Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में हाई-टेक तरीके से नकल करते पकड़ी गई परीक्षार्थी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:14 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में उप अभियंता भर्ती परीक्षा के दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा बिलासपुर में एक नकल का मामला सामने आया। एक परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या के अंतःवस्त्र में हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले। बाहर कु. अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी और टैबलेट जैसे उपकरण बरामद हुए। पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ उप अभियंता परीक्षा में हिडन कैमरे से नकल करते पकड़ी गई परीक्षार्थी

    डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्र. 1309 - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा, बिलासपुर (छ.ग.) में एक गंभीर नकल प्रकरण प्रकाश में आया। कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षार्थी रोल नंबर 13091014 - कु. अन्नु सूर्या, पिता - कलेश्वर राम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए परीक्षा कक्ष में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त परीक्षार्थी के अंतःवस्त्र में हिडन कैमरा व कान से माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छिपाकर रखे गए पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केन्द्र परिसर के बाहर नकल में सहायता करने हेतु उपस्थित कु. अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नकल करने का प्रयास था।

    प्रशासन द्वारा नियमानुसार तत्काल नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही, थाना सरकंडा पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    व्यावसायिक परीक्षा मंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु ऐसी घटनाओं पर "जीरो टॉलरेंस नीति" अपनाई गई है। भविष्य में भी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।