Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: स्कूल में मोबाइल लेकर गया था छात्र, शिक्षक ने टोका तो गुजरा नागवार; मार दिया चाकू

    छत्तीसगढ़ में एक छात्र ने अपने ही स्कूल के अध्यापकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर शिक्षक के डांटे जाने से नाराज था। घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि छात्र का सत्र के बीच में ही किसी दूसरे स्कूल से यहां ट्रांसफर हुआ था।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:51 AM (IST)
    Hero Image
    छात्र ने शिक्षकों को चाकू मारकर घायल कर दिया (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कूल में फोन लेकर गए छात्र को टीचर का टोकना इतना बुरा लगा कि उसने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। ये मामला छत्तीगढ़ के धमतरी का है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र का सत्र के बीच में ही स्कूल में ट्रांसफर हुआ था. छात्र पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। इस वजह से अक्सर स्कूल के शिक्षक उसे पढ़ाई पर ध्यान देने और मेहनत करने को कहते थे।

    शिक्षक की बात लगी बुरी

    लेकिन छात्र को यह बातें चुभती थीं। एक दिन छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया था। शिक्षक जुनैद अहमद को यह बात पता चली, तो उन्होंने उसे टोक दिया। शिक्षक ने उसे वार्निंग दी कि ऐसा करने पर उसे सजा दी जा सकती है।

    शिक्षक की यह बातें सुनकर छात्र भड़क गया था। गुरुवार को वह अपने स्कूल बैग में चाकू छिपाकर लाया। स्कूल खत्म होने के बाद जब सब घर जाने लगे, तभी उसने शिक्षक जुनैद अहमद पर चाकू से हमला कर दिया।

    शिक्षक की हालत गंभीर

    छात्र ने जुनैद के सिर, गर्दन औऱ पीठ पर कई वार किए। वहीं जब दूसरे शिक्षक कुलप्रीत सिंह उन्हें बचाने के लिए आगे आए, तो छात्र ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई।

    पुलिस कर रही छात्र की तलाश

    दोनों शिक्षकों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां शिक्षक जुनैद अहमद की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरे शिक्षक कुलप्रीत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    घटना को अंजाम देने के बाद से ही छात्र फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर घटना स्थल का भी जायजा लिया। थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आने पर टोके जाने से भड़का हुआ था।

    मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही घटना

    वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने अपने ही प्रिसिंपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    प्रिसिंपल की हत्या के बाद छात्र घटना स्थल से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर यूपी बॉर्डर से करीब 30 किलोमीटर पहले उसे दबोच लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

    शिक्षकों ने बताया कि प्रिसिंपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना अपने छात्रों को आगे बढ़ने के हमेशा प्रोत्साहित करते थे। लेकिन आरोपी छात्र कई बार अनुशासित व्यवहार नहीं करता था। इस कारण प्रिसिंपल ने उन्हें वॉर्निंग भी दी थी।

    पिता से भी की थी शिकायत

    प्रिसिंपल ने छात्र के पिता से कई बार बात कर उन्हें मामले से अवगत भी कराया था। शुक्रवार को प्रिसिंपल ने एक बार फिर छात्र को उसकी शरारतों के लिए चेतावनी दी थी। इससे छात्र काफी गुस्से में था।

    वह अपने स्कूल बैग में पिस्टल छिपाकर लाया था। जब प्रिसिंपल वॉशरूम की ओर गए, तो छात्र भी उनके पीछे-पीछे चला गया। इसके बाद उसने प्रिसिंपल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।

    घटना को अंजाम देने के बाद छात्र प्रिसिंपल के कक्ष में गया और उनके स्कूटर की चाबी उठा ली। इसके बाद वह स्कूटर लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छात्र का घर स्कूल से 10 किलोमीटर स्थित एक गांव में है।