Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: 7 साल की बच्ची से स्कूल प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    By Edited By: Ajay Singh
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 02:25 PM (IST)

    सात वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। (सांकेतिक तस्वीर)

    Hero Image
    स्कूल के प्रिंसिपल ने नाबलिग छात्रा से छेड़छाड़ की

    छत्तीसगढ़, एएनआई: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की घटना ने एक बार फिर से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैँ। विद्या के मंदिर में स्कूल के प्रधानाचार्य ने अश्लील हरकत को अंजाम दिया था। दरअसल पुलिस ने सोमवार को एक सात वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ की सरिया तहसील के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों से की नाबालिग ने शिकायत

    पुलिस के मुताबिक नाबालिग लड़की ने अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक की करतूत के बारे में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद रविवार की शाम ग्रामीणों ने बैठक बुलाई थी। बता दें कि बैठक में आरोपी प्रसाद को भी बुलाया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सी फूट पड़ा और सब ने मिलकर आरोपी की पिटाई की थी। जिसके चलते उसने किसी तरह स्कूल में छुपकर अपनी जान बचाई थी।

    ग्रामीणों का फूट पड़ा गुस्सा

    स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिल को दी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी प्रधानाध्यापक को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा कि जैसे ही आरोपी को कार में बैठाया था वैसे ही मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया था। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों का गुस्सा और हंगामा नहीं थमा। जिसके चलते पुलिस आरोपी को नहीं ले जा सकी। लेकिन उन्होंने पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग रात में अन्य अतिरिक्त बल के साथ गांव में पहुंचे थे।

    यह भी पढ़े:Fact Check : यूपी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में नहीं हुआ कोई बदलाव, वायरल दावा गलत

    धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

    पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जानकारी देते हुए कहा कि एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों को किसी तरह मनाया। उन्होंने ग्रामीणों को स्कूल में छिपे आरोपी प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है। हालांकि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। एएसपी और पुलिस की मौजूदगी में रात करीब 12 बजे आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया था। कुकरेजा ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी आरोपी के खिलाफ आगे की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़े: FTX संस्थापक 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जेल से बाहर, दोस्ती टूटने पर हुआ था धोखाधड़ी का खुलासा