Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Road Accident: बस्तर में बड़ा सड़क हादसा, मिनी ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत; 30 घायल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:46 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी पिकअप ट्रक के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना दोपहर में चंदामेटा गांव के पास हुई जब पीड़ित साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि घायल लोगों को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य का दरभा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी पिकअप ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी पिकअप ट्रक के पलट जाने से तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर में चंदामेटा गांव के पास हुई जब पीड़ित साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा घायलों का इलाज

    उन्होंने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी में लगभग तीन दर्जन लोग सवार थे। नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी सड़क पर पलट गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ घायल लोगों को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का दरभा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आगे की जांच जारी है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।