Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raipur News: आरोपी ने गंडासे से किया नाबालिग युवती पर जानलेवा हमला, बाल पकड़कर बीच सड़क घूमाया; VIDEO VIRAL

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 11:29 AM (IST)

    Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नाबालिग युवती पर गंडासे से जानलेवा हमला किया और उसके बाद युवती के बाल पकड़कर उसे सड़क पर भी घूमाया। VIDEO VIRAL।

    Hero Image
    Raipur News: आरोपी ने गंडासे से किया नाबालिग युवती पर जानलेवा हमला (फोटो जागरण)

    रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नाबालिग युवती पर गंडासे से जानलेवा हमला किया और उसके बाद युवती के बाल पकड़कर उसे सड़क पर भी घूमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का वीडियो हुआ वायरल

    जानकारी के अनुसार, मामला गुढियारी थाना इलाके का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस वीडियों में एक शख्‍स नाबालिग युवती को बेरहमी से सड़क पर घूमाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसने युवती पर गंडासे से भी हमला किया था। इसके बाद उसने युवती के साथ बेरहमी दिखाते हुए उसके बाल पकड़कर सड़क पर घूमाया।

    पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को किया गिरफ्तार

    बता दें कि जिस दिन आरोपी ने नाबालिग के साथ बर्बरता दिखाई, उस समय कोई भी शख्स उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम ओंकार तिवारी है। साथ ही पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्‍पताल में इलाज जारी है।

    फ्लाइट में उड़ान भरने की 25 वर्षीय शख्स की आखिरी इच्छा, छत्तीसगढ़ से मुंबई पहुंचा फिर अगले दिन लगाई फांसी

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव को भारत सरकार ने दी मंजूरी, मध्यान्ह भोजन में शामिल होगा मिलेट्स