Raipur News: आरोपी ने गंडासे से किया नाबालिग युवती पर जानलेवा हमला, बाल पकड़कर बीच सड़क घूमाया; VIDEO VIRAL
Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नाबालिग युवती पर गंडासे से जानलेवा हमला किया और उसके बाद य ...और पढ़ें

रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नाबालिग युवती पर गंडासे से जानलेवा हमला किया और उसके बाद युवती के बाल पकड़कर उसे सड़क पर भी घूमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार, मामला गुढियारी थाना इलाके का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस वीडियों में एक शख्स नाबालिग युवती को बेरहमी से सड़क पर घूमाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसने युवती पर गंडासे से भी हमला किया था। इसके बाद उसने युवती के साथ बेरहमी दिखाते हुए उसके बाल पकड़कर सड़क पर घूमाया।
पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को किया गिरफ्तार
बता दें कि जिस दिन आरोपी ने नाबालिग के साथ बर्बरता दिखाई, उस समय कोई भी शख्स उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम ओंकार तिवारी है। साथ ही पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।