Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग का पोर्टल फिर खुला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए पंजीयन का आखिरी मौका

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 08:01 PM (IST)

    सर्वे के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के पोर्टल पर इन वर्गो के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं उनके लिए MOP-UP ROUND के तहत अवसर देते हुए पंजीयन हेतु 16 सितम्बर 2022 से पोर्टल पुनः खोला जा रहा है

    Hero Image
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए पंजीयन का आखिरी मौका

    रायपुर, आनलाइन डेस्क। राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के पोर्टल पर इन वर्गो के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, उनके लिए MOP-UP ROUND के तहत अवसर देते हुए पंजीयन हेतु 16 सितम्बर 2022 से पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग के सचिव ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों से पोर्टल या मोबाईल एप्प के माध्यम से इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन अवश्य कराने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये

    आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोर्टल खोले जाने पर पंजीयन किये जाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिकारियों एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के अधिकारियों तथा समस्त जिला नोडल एवं जनपद नोडल अधिकारियों को VC के माध्यम से समय सीमा में इस महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे का कार्य सितम्बर 2021 से प्रारंभ हुआ है, जो प्रगति पर है।

    comedy show banner
    comedy show banner