Chhattisgarh Nikay Chunav Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में अब तक 52.68% वोटिंग, कई दिग्गजों ने डाला वोट; EVM खराब की भी शिकायत
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से मतदान केंद्रों में वोटर्स का पहुंचना जारी है। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका के साथ-साथ 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जाएंगे। इन चुनावों का रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा।

Chattisgarh Nikay Chunav Voting LIVE: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। साथ ही दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए पांच वार्डों में उप चुनाव भी हो रहा है।
परिवार संग मतदान करने पहुंचे मंत्री लखनलाल देवांगन ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है।
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस ने अपनी पत्नी के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पुजारी स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला।
बिलासपुर मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं की मदद के लिए बूथ लगाए गए हैं।
जगदलपुर के वार्ड नंबर 44 के मतदान केंद्र में सुबह 40 मिनट तक मशीन खराब रही। हालांकि, अब मशीन को ठीक कर लिया गया है। वोटिंग जारी है।

रायपुर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोरा भाटा स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग की। वोटिंग से पहले उन्होंने मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया।
दुर्ग में अस्पताल वार्ड क्रमांक 29 की भाजपा प्रत्याशी रोशनी साहू ने वार्ड से पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए रिटर्निग ऑफिसर से शिकायत की है।
दुर्ग जिले के दुर्गा नगर निगम सहित 10 नगरी निकायों में 165 वार्डों के 397 केंद्रों में मतदान जारी है। अभी तक 10 निकायों में औसतन 13% मतदान हुआ।
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। सत्यनारायण शर्मा उनके बेटे पंकज शर्मा और पोता मानस शर्मा ने वार्ड नंबर 32 में वोट डाला।
रायपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान वोट डाला है। उन्होंने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र में वोटिंग की। मतदाताओं के साथ दीप्ति दुबे और प्रमोद दुबे लाइन में खड़े नजर आए।
बीजापुर में मतदान के बीच कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। यहां एक पोलिंग सेंटर को सल्फी के फूल, ताड़ के पत्तों से डेकोरेट किया गया है। मतदाताओं ने इसकी खूब तारीफ की है
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने डाला वोट और इसके साथ ही उन्होंने जीत का दावा किया है। रायपुर में अब तक फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाता कुंज बिहारी देव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला।
कांकेर जिले के 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। जिले भर में 85 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 47,179 मतदाता मतदान करेंगे।
रायपुर भाठागांव मतदान केंद्र में कई बूथों की मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने से मतदान रुक गया है।
राजनांदगांव के पोलिंग बूथ पर सुबह से मतदान के लिए कतार में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। इसी तरह अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है।

प्रदेश के 33 जिलों के 14 नगर निगमों में से दस अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में चुनाव के लिए रविवार की देर रात चुनाव प्रचार थम गया था।

निकाय चुनाव के लिए 5,992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्र हैं। दो जिलों में उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
