Chhattisgarh News: वैशाली के बीजेपी विधायक विद्या रतन भसीन का 76 वर्ष की आयु में निधन, लंबे समय से थे बीमार
Chhattisgarh News वैशाली नगर से विधायक विद्या रतन भसीन की इलाज के दौरान रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिस दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई और वेंटिलेटर पर रखे जाने के कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा।

भिलाई, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विद्या रतन भसीन की इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। रतनी भसीन लंबे समय से बीमार थे और उनका राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। विद्या रतन भसीन का 76 के आयु में रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में देर रात लगभग 3 बजे निधन हुआ।
गुरुवार को अचानक बिगड़ी तबीयत
रतन भसीन लंबे समय से बीमार चल रहे थे तथा गुरुवार को दोपहर बाद उनकी हालत अचानक काफी गंभीर हो गई। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इसी दौरान उनके निधन की खबर सामने आई।
परिवार में पत्नी और दो बेटियां
विद्या रतन भसीन के परिवार में उनकी पत्नी चंदर भसीन व दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार है। फिलहाल, उनके शुभचिंतकों और परिजनों में शोक की लहर है। सभी विद्या रतन भसीन के आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा।
दो बार रह चुके विधायक
गौरतलब है कि विद्या रतन भसीन दो बार विधायक रह चुके हैं और मौजूदा समय में वैशाली नगर सीट से विधायक थे। इससे पहले वे एक बार भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके थे। साल 2018 विधानसभा चुनाव में विद्या रतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया था।
स्वयंसेवक सदस्य के रूप में थे सक्रिय
विद्या रतन भसीन के पिता चुन्नीलाल भसीन आरएसएस के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। शुरू से ही विद्या रतन भसीन स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे और यहीं से भारतीय जनता पार्टी के सलाहकार सदस्यों में शामिल हुए। पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रेम प्रकाश पांडेय के काफी करीबी रहे और उनके प्रतिनिधि भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।