Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही चल गई गोली, सिपाही की मौत; जानिए क्या है मामला

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 10:51 AM (IST)

    छपरा से दुर्ग तक आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पर पहुंची उसमें गोली चलने की आवाज आई। इसेक बाद ट्रेन और स्टेशन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जब वहां मौजूद अधिकारी कोच में गए तो आरपीएसएफ के एक जवान ट्रेन की फर्श पर पड़े थे। साथ ही ऊपर की बर्थ पर सो रहे एक शख्स के पेट पर भी चोट आई थी।

    Hero Image
    गोली लगने से एक RPSF जवान की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) का एक सर्विस हथियार गलती से चल जाने के कारण एक जवान की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में एक यात्री घायल भी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच से उतरते समय हुआ हादसा

    अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब एक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएसएफ की एक टीम एस्कॉर्ट ड्यूटी के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रही थी। जब कांस्टेबल दिनेश चंद्र (30) ट्रेन के एस-2 कोच से बाहर निकल रहे थे, तो उनका सर्विस हथियार गलती से डिस्चार्ज हो गया और एक गोली उनकी छाती में लग गई।

    इलाज के दौरान जवान की मौत

    अधिकारी ने बताया कि घायल यात्री की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है, जो ऊपर वाले बर्थ पर सो रहा था, उसके पेट में भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कांस्टेबल की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: रायपुर में आरक्षक ने मारी खुद को गोली, कुछ समय पहले 25 दिन के लंबे अवकाश से लौटे थे रोहित

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर