Chhattisgarh News : फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, रायपुर से जयपुर और वाराणसी की हवाई उड़ानें जल्द
रायपुर से फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब रायपुर से जयपुर और वाराणसी आने जाने वालों के लिए सीधी हवाई यात्रा उपलब्ध होगी। कई एयरलाइन कंपनियां यात्रियों के लिए रायपुर से जयपुर और वाराणसी की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाली हैं।

रायपुर, राज्य ब्यूरो। अब रायपुर से फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब रायपुर (Raipur) से जयपुर और वाराणसी आने जाने वालों के लिए सीधी हवाई यात्रा उपलब्ध होगी। कई एयरलाइन कंपनियां यात्रियों के लिए रायपुर से जयपुर और वाराणसी (Varanasi) की डायरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) शुरू करने वाली हैं। बता दें कि उपरोक्त दोनों रूट पर हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एयरलाइन कंपनियों ने इस पर सर्वे करवाया था। सर्वे में यह जानकारी हासिल करनी थी कि यदि एयरलाइन कंपनी इस क्षेत्र से हवाई सेवा शुरू करती है तो उसे कितने यात्री मिलेंगे। सर्वे के नतीजे बेहतर रहे हैं। अगले 1 से 2 महीनों के भीतर उड़ाने शुरू भी हो सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि रायपुर से जयपुर के लिए हवाई सेवा डायरेक्ट होगी और वाराणसी के लिए वाया अंबिकापुर (Ambikapur) होगी।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि रायपुर से जयपुर जाने वाले यात्रियों की मांग अधिक होती हैं। वहीं वाराणसी को व्यापार और पर्यटक स्थल के रूप में बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए भी हवाई सेवा अधिक लाभ दे सकती हैं। वहीं इसी बात पर व्यापारी संघ ने भी हामी भरी। वहीं कैट (कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स) द्वारा रायपुर से वाराणसी की हवाई सेवा शुरू करने की मांग भी की गई थी।
एयरपोर्ट से रोज 28 से 30 फ्लाइट भरती हैं उड़ानें
रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) के निदेशक प्रवीण जैन ने कहा कि अब हवाई यात्रियों की आवाजाही पहले से ज्यादा बढ़ गई है, जिसमे यात्रियों की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। इन दिनों एयरपोर्ट से रोज 28 से 30 फ्लाइट उड़ानें भरती हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekanand Airport) से अगस्त के महीने में 1 लाख 78 हजार 975 यात्रियों (Travelers) ने उड़ानें भरीं थी। उन्होंने बताया कि कार्गो सेवा भी पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है और उपभोक्ता सेवा में रायपुर सबसे ऊपर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।