छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों का IED से हमला, ASP शहीद और कई अधिकारी घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर माओवादियों द्वारा बिछाए गए IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। इस हमले में एक अन्य जवान घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेएनएन, सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। इस धमाके में सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDOP) भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।
एडिशनल एसपी शहीद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात को फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने हमला कर एक बैकहो लोडर मशीन (जेसीबी) को आग के हवाले कर दिया था। मशीन के आसपास माओवादियों ने प्रेशर IED भी बिछा दी थी। इस घटना की जांच के लिए सोमवार सुबह पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।
इस हमले में पहले ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला सहित अन्य घायल अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
टीम के साथ गश्त पर थे ASP
यह घटना भारत बंद के एलान के बीच हुई है। यह घटना माओवादियों द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के बीच हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर दहशत फैलाना चाहते हैं। ASP आकाश राव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे ताकि संभावित माओवादी घटनाओं को रोका जा सके।
आकाश राव गिरपुंजे को एक साहसी और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके शहीद होने की खबर से पुलिस विभाग और राज्यभर में शोक की लहर फैल गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।