Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Pilot: छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने किया पायलट के अनशन का समर्थन, कहा- यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं

    By Babli KumariEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 10:38 AM (IST)

    Rajasthan Newsराजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी अब सचिन पायलट का साथ दिया है। टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की ऐसा मुझे नहीं लगता है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने किया पायलट के अनशन का समर्थन (जागरण ग्राफिक्स)

    रायपुर, जागरण डेस्क। TS SinghDev Support Sachin Pilot: कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर में अपना अनशन शुरू करेंगे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट के पक्ष में दिया बयान

    दरअसल, सोमवार को टीएस सिंहदेव ने राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की ऐसा मुझे नहीं लगता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है। सचिन पायलट को लगता होगा कि चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है और वे इसकी जांच कराएंगे लेकिन उन्होंने नहीं कराई। अब आप जनता के पास जाएंगे तो जनता आपसे जवाब मांगेगी। कहेगी हम आपको वोट क्यों दें, आपने जो कहा था अपनी बात पूरी नहीं की।

    'मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता'

    सिंहदेव ने कहा मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता हूं। वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देख रहा हूं। सिंहदेव ने कहा आप हमेशा चुप बैठो, जो हो रहा है होने दो, कल कान पकड़कर पब्लिक आपको बाहर करेगी। इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। प्रजातंत्र के अंदर यह नहीं है कि मुंह नहीं खोलना है। 

    टीएस सिंहदेव के इस बयान से कांग्रेस में मची खलबली

    छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर यह बयान देकर कि वे अपनी ही सरकार में सत्ता से किनारे कर दिए गए हैं कांग्रेस में खलबली मचा दी है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस की विजय के बाद सिंहदेव मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे, हालांकि कुर्सी भूपेश बघेल को मिली। तब चर्चा रही कि हाईकमान ने दोनों नेताओं को ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री बनाने का आफर दिया था।