महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए चार नक्सली, कई एडवांस हथियार बरामद
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों ने सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 4 माओवादियों को मार गिराया। खुफिया जानकारी के आधार पर कवांडे इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। भारी बारिश के बीच इंद्रावती नदी के तट पर घेराबंदी की गई जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पीटीआई, गढ़चिरौली। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबलों ने 4 माओवादियों को मार गिराया। ये ऑपरेशन पुलिस की स्पेशल कमांडो यूनिट सी-60 और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम ने चलाया।
एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के जरिए महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर कवांडे इलाके में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के पास माओवादी समूहों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद जॉइंट टीम ने अभियान शुरू किया।
नक्सलियों ने की थी फायरिंग
सुरक्षाबलों की तरफ से ये अभियान भारी बारिश के बीच चलाया गया। करीब 300 कमांडो और सीआरपीएफ के एक घटक ने इंद्रावती नदी के तट पर घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान माओवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई, जिसमें 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए।
आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, घटनास्थल से ऑटोमेटिक सेल्फ लोडिंग राइफल, .303 राइफल, एक भारमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग का सामान और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। इसके पहले छत्तीसगढ़ में एक शीर्ष माओवादी नेता को मार गिराया गया था।
यह भी पढ़ें: 27 नक्सलियों का खात्मा, डेढ़ करोड़ का इनामी माओवादी भी ढेर; अमित शाह को टैग कर पीएम मोदी ने लिखी ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।