Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhattisgarh: मतदान ड्यूटी पर तैनात स्कूल के तीन टीचर्स की मौत, जिला मुख्यालय में EVM जमा कर वापस लौट रहे थे घर

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:59 PM (IST)

    एक एसयूवी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर होने से स्कूल के तीन टीचर्स की मौत हो गई। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिकअधिकारियों को ले जा रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) एक ट्रक से टकरा गया जिससे उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल तीनों टीचर्स कोंडागांव जिले ( Chhattisgarh Assembly election 2023 ) में मतदान ड्यूटी पूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे।

    Hero Image
    मतदान ड्यूटी पर तैनात स्कूल के तीन टीचर्स की मौत (Image: Representative)

    पीटीआई, कोंडागांव। एक एसयूवी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर होने से स्कूल के तीन टीचर्स की मौत हो गई। दरअसल, तीनों टीचर्स कोंडागांव जिले में मतदान ड्यूटी पूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे।

    पुलिस के मुताबिक, यह घटना केशकाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहीगांव गांव के पास सुबह-सुबह हुई है, जब मतदान अधिकारी कोंडागांव जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) जमा करने के बाद वापस लौट रहे थे।

    दो की ऑन द स्पॉट मौत

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक,अधिकारियों को ले जा रहा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) एक ट्रक से टकरा गया, जिससे उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दूसरे अधिकारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षकों की पहचान शिव नेताम, संतराम नेताम और हरेंद्र उइके के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को 

    जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को कोंडागांव जिले में मतदान हुआ, जिसमें राज्य की 90 में से 20 सीटों पर वोट डाले गए। अब दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा।

    यह भी पढ़े: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म, सीएम बघेल का दावा- बस्तर में ऐतिहासिक जीत करेंगे दर्ज

    यह भी पढ़े: CG Election 2023: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मतदाताओं ने डाले वोट, कहीं ईवीएम हुई खराब; कई जगह रुकी रही वोटिंग