Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CG News: यौन शोषण के आरोप में फंसे छत्तीसगढ़ के आइपीएस, विभागीय जांच शुरू

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 04:08 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी रतनलालडांगी यौन शोषण के गंभीर आरोपों के कारण विभागीय जांच के दायरे में आ गए हैं। बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने उन पर पिछले सात वर्षों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। दोनों का योग सीखने-सिखाने के दौरान संपर्क हुआ था। 

    Hero Image

    यौन शोषण के आरोप में फंसे छत्तीसगढ़ के आइपीएस, विभागीय जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, रायपुर। छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी यौन शोषण के गंभीर आरोपों के कारण विभागीय जांच के दायरे में आ गए हैं। बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने उन पर पिछले सात वर्षों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। दोनों का योग सीखने-सिखाने के दौरान संपर्क हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    डांगी ने आरोपों से दो दिन पहले ही डीजीपी को पत्र लिखकर महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। पुलिस अकादमी चंदखुरी में बतौर आइजी पदस्थ डांगी ने महिला के आरोप लगाने से दो दिन पहले 15 अक्टूबर 2025 को डीजीपी अरुण देव गौतम को एक पत्र भेजा था। इसमें महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने की बात कही गई थी।

     

    उन्होंने लिखा कि उक्त महिला जहर की शीशी लेकर उनके कार्यालय पहुंची और उनसे अपने परिवार की कसम खिलवाई कि वे अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। करवा चौथ के दिन उसने धमकी दी कि अगर मैं पत्नी के साथ पूजा में शामिल हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी।

     

    इधर, डीजीपी अरुणदेव गौतम ने शिकायतों के आधार पर जांच समिति गठित की है। जांच का जिम्मा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खुफिया चीफ रहे आइपीएस डा. आनंद छाबड़ा और महिला आइपीएस मिलना कुर्रे को दिया है।

     

    बताया गया है कि उन्होंने शिकायतों की बिंदुवार जांच प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी। डांगी तीन बार राष्ट्रपति वीरता पदक विजेता हैं। वे राजस्थान के नागौर जिले के निवासी हैं।

     

    उनका कहना है कि महिला के आरोप पूरी तरह झूठे हैं। यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाली महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसके पति सहित कुछ लोग उन्हें रायपुर पुलिस आयुक्त बनाए जाने से रोकना चाहते हैं।

     

    बताया कि पूरे परिवार और मित्र सदमे में हैं। डांगी ने कहा कि महिला तथा इंटरनेट मीडिया पर झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।