छत्तीसगढ़ में बदला गया दो योजनाओं का नाम, 'राजीव गांधी' की जगह अब हुई 'दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना'
Scheme in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने दो योजनाओं का नाम बदल दिया है। राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना और राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र कर दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। नगरीय प्रशासन व विकास विभाग की ओर से संचालित राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना और राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र कर दिया गया है।
कांग्रेस के बीजेपी पर निशाना
उधर, योजनाओं का नाम बदलने को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार नई योजना शुरू नहीं कर पा रही है। केवल योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार बदलती है तो नाम भी बदलता है।
बीजेपी का पलटवार
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के बयान के बाद एक्स पर वर्ष 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा पारित एक आदेश प्रसारित किया है। उन्होंने लिखा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को आती है। इसी दिन भूपेश बघेल की सरकार ने उनके नाम वाली योजनाओं का नाम बदला था।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना का नाम राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना का नाम डा. बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र का नाम राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध पेयजल योजना किया गया था।