Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhattisgarh News: कोरबा में सनसनीखेज घटना, पहले पत्नी को सुलाया मौत की नींद फिर फांसी पर लटका पति

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 04:46 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोरबा में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को फांसी लगा ली। अधिकारी ने कहा कि हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं एक अन्य घटना में व्यक्ति ने अपनी चाची की छड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    Chhattisgarh News: कोरबा में सनसनीखेज घटना, पहले पत्नी को सुलाया मौत की नींद फिर फांसी पर लटका पति (फाइल फोटो)

    कोरबा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोरबा में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को फांसी लगा ली।

    पति ने किया पत्नी पर धारदार हथियार से हमला

    पुलिस ने बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स ने मंगलवार रात अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया था। सीएसईबी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि इस हमले में महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शख्स ने अपने घर के आंगन में रस्सी का इस्तेमाल कर खुद को फांसी लगा ली। अधिकारी ने कहा कि हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यक्ति ने की अपनी चाची की छड़ी से पीट-पीटकर हत्या

    एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक और घटना कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र के नकिया गांव में सामने आई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय चाची की छड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई है।

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    वहीं, अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।