Chhattisgarh: बढ़ती गर्मी और लू के कारण छत्तीसगढ़ में 26 जून तक स्कूल बंद, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
Chhattisgarh School Summer Vacation 2023 छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। भीषण गर्मी के कहर को देखते हुए स्कूल की छुट्टी 15 जून से बढ़ाकर 26 जून तक कर दी है।

रायपुर, एजेंसी। Chhattisgarh School Summer Vacation 2023: छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम के इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिली है।
अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
भीषण गर्मी के कहर को देखते हुए स्कूल की छुट्टी 15 जून से बढ़ाकर 26 जून तक कर दी है। छुट्टियां बढ़ने के बाद प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल अब 27 जून से खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदेश जारी कर कहा की बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के बीच प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए स्कूलों को 27 जून से खोला जाना बेहतर होगा।
छत्तीसगढ़ में जारी गर्मी का कहर
राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है।रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान 40 के पार हो रखा है। रायपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार ने भी स्कूलों की गर्मी की छुट्टी को आगे बढ़ा दिया है।
मध्य प्रदेश में कब तक छुट्टी?
मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूल 20 जून से खुलेंगे। भीषण गर्मी और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 19 जून तक बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।