छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्धाटन, लोगों ने जताया अभार
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) के नाम से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 32वें जिले का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया और उनका आभार जताया। सीएम ने इस दौरान रोड शो में भी हिस्सा लिया।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) के नाम से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 32वें जिले का उद्घाटन किया। यह कोरिया जिले से अलग होकर अस्तित्व में आया है। इस दौरान उन्होंने कई अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया।
इस दिन मुख्यमंत्री जैसे ही हेलीपैड से उतरे उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने मनेंद्रगढ़ में पांच किलोमीटर का रोड शो किया। इस दौरान जनता ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया, खासकर आदिवासी समाज ने उनका भव्य स्वागत किया।
बता दें कि मनेन्द्रगढ़- चिरिमिरी-भरतपुर जिले के शुभारंभ अवसर पर मनेंद्रगढ़ के व्यापारियों में खास उत्साह देखने को मिला। उनकी खुशी इस बात से देखने को मिली कि मुख्यमंत्री का आभार जताने व्यापारियों ने अपनी दुकानों में 'मनेंद्रगढ़ सदैव आपका ऋणी रहेगा' का बैनर लगा कर रखा।
मुख्यमंत्री ने आज इन नव गठित जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों के साथ-साथ कई अन्य विभागों के कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। इस बीच, 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच कलेक्टोरेट का उद्घाटन हुआ।
मुख्यमंत्री के साथ - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान बटन दबाकर कलेक्ट्रेट के बोर्ड का अनावरण किया।
उन्होंने नए कलेक्टोरेट परिसर का भ्रमण किया। उनकी मौजूदगी में कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने कार्यभार ग्रहण किया। इतना ही नहीं, आज मुख्यमंत्री बघेल को मनेंद्रगढ़ वासियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला। इसके बाद मुख्यमंत्री ने "मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर" पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पूजन के बाद शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रथम पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर कोशिमा को पदभार ग्रहण कराया। उन्होंने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 200 करोड़ 73 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'अब आया हूं तो कुछ देकर जाऊंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।