Chhattisgarh budget: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल, सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; बजट की बड़ी बातें
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 25वां बजट पेश किया हैं। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों का है जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। बजट में सीएम कौशल विकास सहित कई बड़े एलान किए हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
बजट की बड़ी बातें
पेट्रोल के दाम में कटौती: राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम में 1 रुपए की कटौती की है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को भी बजट से खुशखबरी मिली है।
- सरकारी कर्मियों का डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।
- अगले राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ का प्रावधान
- छत्तीसगढ़ की औसत आयु 24 राष्ट्रीय औसत 28
- सीएम कौशल विकास 26 करोड़ का प्रावधान
- नया रायपुर में निफ्ट की स्थापना होगी 50 करोड़ का प्रावधान
- पंजीयन कार्यालयों को ऑनलाइन करने 20 करोड़
- CM सुशासन फेलोशिप के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
- मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के लिए 22 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
- एक्सीलेंस अवॉर्ड की तरह CM एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए 1 करोड़
- रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलेगी।
- मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।
- विभागों में सब इंजीनियर की भर्ती होगी।
- देवपुरी के विकास के लिए 11 करोड़ का प्रावधान किया है
नई परंपरा की शुरुआत
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
नया रायपुर अब सरकारी रिकार्ड और साइन बोर्ड वगैरह में नवा रायपुर के नाम से जाना जाएगा, यानी सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ी कलेवर देने का फैसला लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।