Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, चार नक्सली ढेर; एक जवान बलिदान

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 09:05 AM (IST)

    Chhattisgarh Bastar Encounter बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गया। मुठभेड़ शनिवार शाम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

    Hero Image
    Chhattisgarh Bastar Encounter नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें एक जवान भी बलिदान हुआ है। मौके से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। 

    एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

    अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गया। मुठभेड़ शनिवार शाम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी बंद होने के बाद, चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार मौके से बरामद किए गए।

    नदी-नालों को पार कर जंगल पहुंचे थे जवान

    नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व डीआरजी बल को अभियान पर भेजा गया था।

    जवान नदी-नालों को पार करते जंगल के भीतर कई किमी तक पैदल चलकर पहुंचें थे। नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। शनिवार शाम से लेकर अब तक कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है। 

    इलाके में तलाशी अभियान जारी

    एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम बलिदान हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।