Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस की स्थापना का प्रस्ताव, सीएम साय से निवेशकों ने की मुलाकात

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:56 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में 500 करोड़ रुपये का मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा। वहीं वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के रवि जयपुरिया ने 250 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस का प्लांट लगाने की बात कही।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग को बढ़ावा मेदांता और वरुण बेवरेजेस करेंगे बड़ा निवेश

    डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बड़े निवेश की दिशा में अहम कदम बढ़ते हुए आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से दो प्रमुख उद्योग समूहों ने मुलाकात की।

    मेदांता अस्पताल के संस्थापक और प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने रायपुर में एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि वे इस परियोजना में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं। यह अस्पताल उन्नत चिकित्सा तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों, रिसर्च और प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने रायपुर में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्रूट जूस आधारित संयंत्र लगाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोज़गार सृजन को गति देगी।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों प्रस्तावों का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में ऐसे गुणवत्तापूर्ण निवेश के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाओं पर राज्य शासन विचार कर इसे हर संभव मदद देगी, इस प्रकार की परियोजनाओं से जनता को लाभ और युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी सुलभ होंगे।