Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छत्तीसगढ़ में प्रलोभन से मतांतरण का प्रयास, छह गिरफ्तार; दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटा जनजातीय समाज

    Updated: Tue, 21 May 2024 06:00 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रलोभन के सहारे मतांतरण का प्रयास कर रहे छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिला शामिल हैं। आरोपितों ने फूलकुंवर नामक महिला को उसके मानसिक रोगी पति के उपचार तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का लालच देकर मत परिवर्तन के लिए चंगाई सभा में जाने का दबाव बनाया था।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में प्रलोभन से मतांतरण का प्रयास, छह गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रलोभन के सहारे मतांतरण का प्रयास कर रहे छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिला शामिल हैं। आरोपितों ने फूलकुंवर नामक महिला को उसके मानसिक रोगी पति के उपचार तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का लालच देकर मत परिवर्तन के लिए चंगाई सभा में जाने का दबाव बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने चंगाई सभा स्थल से ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों को लालच देकर मतांतरण के लिए प्रेरित करने की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रहीं थीं।

    फूलकुंवर नाम की महिला ने लिखित शिकायत दी

    रविवार को बसंतपुर की फूलकुंवर नामक महिला ने लिखित शिकायत की कि मत परिवर्तन के लिए आरोपितों ने उसे प्रलोभन देकर मंजू देवी के घर में आयोजित चंगाई सभा में सपरिवार बुलाया है। पुलिस की टीम मंजू देवी के घर पहुंची। जहां बिना अनुमति सभा का आयोजन किए जाने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा तीन व चार के तहत कार्रवाई की है।

    आरोपितों में दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

    गिरफ्तार आरोपितों में प्रियंता नायक नर्स है। जबकि देवबीर नेताम स्वास्थ्य विभाग में ही बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में सेवारत है। बसंतपुर के थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने कहा कि बसंतपुर में प्रलोभन और दबाव बनाकर मतांतरण के लिए धार्मिक सभा आयोजित की गई थी। ऐसी सभा के लिए जिला कलेक्टर की अनुमति जरूरी है, लेकिन आयोजकों ने अनुमति नहीं ली थी।

    मतांतरितों को असूचीबद्ध करने दिल्ली जाएगा जनजातीय समाज

    मतांतरितों को आरक्षण की सूची से बाहर करने (डीलिस्टिंग) के लिए संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन की मांग को लेकर जनजातीय समाज जनजातीय सुरक्षा मंच जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुट गया है। जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने बताया कि मंच के कार्यकर्ता गांव-गांव में अपनी मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिख रहे हैं। मंच की तैयारी देश भर से जनजातीय समाज के लोगों को एकजुट करने की है।

    ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा, प‍िकअप खाई में गिरने से 19 मजदूरों की मौत, 4 घायल