Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनने का सपना साकार करा रहे रिटायर्ड फौजी, युवाओं को दे रहे फ्री सैन्य प्रशिक्षण

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 06:30 AM (IST)

    Agniveer Bharti 2024 अग्निवीर के माध्यम से सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से विभिन्न संस्थाओं में मार्गदर्शन शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में युवाओं को निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आठ फरवरी से कई पदों पर रिक्तियां निकलेंगी। युवा अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनने का सपना साकार करा रहे रिटायर्ड फौजी

    जेएनएन, रायपुर। अग्निवीर के माध्यम से सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से विभिन्न संस्थाओं में मार्गदर्शन शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में युवाओं को निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों पर की जाएगी भर्ती

    पूर्व सैनिकों द्वारा रायपुर के कमल विहार सेक्टर 13, अभनपुर, तिल्दा, भाटापारा, कोडागांव, कांकेर, जगदलपुर और सरगुजा में निश्शुल्क सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पूर्व सैनिक योगेश साहू ने बताया कि आठ फरवरी से इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की जा सकती है। आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च तक चलेगी। जिसमें जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट व अन्य पदों पर युवक और युवतियों की भर्ती की जाएगी।

    ऑनलाइन आवेदन करने अपील की

    ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में होने की संभावना है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (डा) हरेंद्र त्रिपाठी ने अधिक से अधिक युवक एवं युवतियां भर्ती हो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- CG News: मुख्यमंत्री साय ने बलिदान जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए देने का किया एलान, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुए थे शहीद

    यह भी पढ़ें- CG News: सीएम साय ने केंद्रीय बजट की तारीफ, बोले- इससे खुला रास्ता, राज्य में पूरी होगी आशियाने की गारंटी