Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: CM भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी, छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का लिया स्वाद

    By JagranEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 03:53 PM (IST)

    CG News विश्वभर से आए शतरंज के ग्रैंड मास्टर्स खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसढ़ी परंपरा के अनुसार राजकीय गमछा पहनाकर सभी अतिथि खिलाड़ियों का स्वागत किया।

    Hero Image
    दुनियाभर के शतरंज ग्रैंड मास्टर्स ने छत्तीसगढ़िया व्यंजनों का स्वाद लिया

    रायपुर, जागरण डिजिटल डेस्क। विश्वभर से आए शतरंज के ग्रैंड मास्टर्स खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंगलवार को उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसढ़ी परंपरा के अनुसार राजकीय गमछा पहनाकर सभी अतिथि खिलाड़ियों का स्वागत किया। अतिथि खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री निवास की सजावट छत्तीसगढ़ी परिवेश के आधार पर की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का किया सत्कार

    शतरंज के माहिर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि शतरंज एक प्रकार से राजनीति का ही खेल है। इसमें शह-मात की भूमिका खास तौर पर होती है। शतरंज में दिमागी कसरत होती है। उन्होंने कहा कि शतरंज का उदय भारत से ही हुआ है। इसलिए इसे भारत के प्राचीनतम खेल में शामिल किया गया है। हमें गर्व है कि शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कराने में हम सफल रहे। छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में 15 देशों से खिलाड़ी पहुंचे जो इसकी व्यापकता को दर्शाता है।

    अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद

    मुख्यमंत्री ने मुलाकात और चर्चा के बाद अमेरिका, रसिया, पोलैंड, यूक्रेन, वियतनाम जैसे देशोंं के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ग्रेंड मास्टर्स को भोजन पर आमंत्रित किया गया। इस दौरान फरा, लाल भाजी, कढ़ी पकौड़ी, आलू मुनगा एवं लौकी चना जैसे छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे गए। शतरंज खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ी खान पान, परंपरा एवं अतिथि सत्कार की सराहना की।

    सीएम ने खिलाड़ियों को भेंट देकर विदा किया

    मुख्यमंत्री बघेल ने भोजन के बाद खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ी उत्पादों की डलिया और प्रतीक चिन्ह देकर विदा किया। इस डलिया में मसाला गुड़ पाउडर, बेल मुरब्बा, आंवला मुरब्बा , शहद, जामुन शरबत, बेल शरबत, महुआ अचार, चारकोल साबुन जैसे स्थानीय उत्पाद सजाए गए थे।

    आज होगा आखिरी मुकाबला

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते 19 सितम्बर से छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसका फायनल राउंड आज 28 सितम्बर को है। इससे पूर्व दुनियाभर के शतरंज ग्रैंड मास्टर्स 27 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे।