Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chattisgarh: पुलिस अधिकारी की गर्दन पर चलाया गया तेजधार हथियार, हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 01:19 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमला करते रहते हैं। वहां के सुकमा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chattisgarh: पुलिस अधिकारी की गर्दन पर चलाया गया तेजधार हथियार (file photo)

    पीटीआई, सुकमा। छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमला करते रहते हैं। इस बीच वहां के सुकमा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने एक पुलिस हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हमले के तौर-तरीके से पता चलता है कि नक्सलियों की एक छोटी टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गादीरास गांव में बीते रविवार की रात की है। मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल सोडी लक्ष्मण के रूप में हुई, जो वहां आयोजित एक हमले में घूमने गया था। अज्ञात लोगों ने उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया। इस दौरान सिपाही की मौके पर मौत हो गई। एक अधिकारी से मिली सूचना मिलने के बाद गादीरास पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

    युवक पर चाकू से किया गया था हमला

    वहीं इससे पहले राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के कौशल्या विहार से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस दौरान मार्निंग वाक पर निकले युवक पर चाकू से हमला किया गया और इसके बाद उसका फोन लूटा गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम तेजकुमार डड़सेना और उम्र 20 साल बताई जा रही है। बता दें कि जब वो सुबह घर के पास टहल रहा था, तभी बाइक से चेहरा बांध कर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब पीड़ित शख्स ने विरोध किया तो उसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंबिकापुर के रिहायसी इलाके में लगी भीषण आग, स्पोर्ट्स सेंटर और होटल राधे कृष्ण हुआ धुआं धुआं; कई लोग फंसे

    यह भी पढ़ें: Naxal Fire: नारायणपुर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, मोबाइल टावर में लगा दी आग